Friday 5 October 2018

*राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा एडमिट कार्ड जारी*

*Admit Card Link for SI 2016 Old Portal*


*आरपीएससी / पुलिस उप निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2016 के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी*✍







*7 अक्टूबर को दो पारियों में होगी परीक्षा*





अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 7 अक्टूबर को ली जाने वाली पुलिस उप निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2016 के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मंगलवार दोपहर को जारी कर दिए गए । अवकाश के बावजूद आयोग ने आज इन प्रवेश पत्रों को जारी किया। आयोग की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।



आयोग की संयुक्त सचिव दीप्ति शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पारी अपराहन 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी । अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर समय से 2 घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ  एक फोटो तथा मूल पहचान पत्र साथ लाना होगा। पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा के अंदर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


*यहां से कर सकते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड*⤵

संयुक्त सचिव के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने सब इंस्पेक्टर पुलिस भर्ती परीक्षा 2016 के प्रवेश पत्र पुनः  भरे हैं, वे अभ्यर्थी   एस एस ओ पोर्टल पर  लॉगिन करके अपने प्रवेश पत्र प्राप्त https:// sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करें । यहां से उन्हें अपने प्रवेश पत्र मिल सकेंगे । जिन अभ्यर्थियों ने पुनः  आवेदन नहीं किए हैं,  वह राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in से अपने प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे ।  संयुक्त सचिव ने कहा कि अभ्यर्थी मुख्य अनुदेशक का भी भली-भांति अध्ययन करके परीक्षा देने पहुंचे।


✅ प्रमुख नहर ओर जुड़ने वाले स्थान ( झील )

Yashwant1155.blogspot.com

Trick :- 🚨👇

कील--------उलटी होकर बाल्टी मे गिरि
सुनार-------सुपारी से हारा
में----------मेन से लीवर के पुल लाया
इरा---------इरा से मशीन गन ले गई
गोटा--------स्टॉप होकर गोटें बन गई
स्वेता-------लाल होकर भूमि से निकली
पन्ना-------केरी बनकर शान्त हो गई
के. पी.------आंधी से तु मिल

Yashwant1155.blogspot.com

कील नहर----------उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से
सु नहर------------सुपीरियर झील को ह्यूरन झिल
मेनचेस्टर----------मेनचेस्टर से लीवरपुल
ईरी नहर-----------ईरी झील को मिशिगन से
गोटा नहर----------स्टॉकहोम को गोटेनबर्ग
स्वेज नहर---------लाल सागर व भूमध्य
पनामा नहर--------कैरिबियन व प्रशांत
K. P. नहर----------आंध्र प्रदेश को तमिलनाडु से
Yashwant singh dilpura
Mob.8003970068

Saturday 17 March 2018


*_✍रीट 2017 का परिणाम आने से पहले ही लाखों विद्यार्थियों के इसलिए उड़ रहे हैं होश_* सीकर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) देने वाले राज्य के लाखों विद्यार्थी परिणाम आने से पहले ही परेशान होने लग गए हैं। अनेक सवालों के जवाब गलत आने से वे अब उनके जवाब सुधरवाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। आपत्तियों से पहले ही खुद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दो सवाल/ जवाब तो गलत मान भी लिए हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने रीट 2017 की प्रथम लेवल की परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। इस आंसर की में अंग्रेजी द्वितीय के प्रश्न संख्या 77 को तो बोर्ड ने खुद ने गलत मान लिया है। इसके बोनस अंक दे दिए हैं। इसके अलावा गणित के प्रश्न संख्या 109 के सवाल/जवाब को भी बोर्ड ने गलत मान लिया है। इसके भी बोनस अंक अब से पहले दे दिए हैं। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि दो सवालों के अलावा भी अनेक सवाल गलत हैं। इसके अलावा अनेक सवालों के सभी विकल्प ही गलत हैं। ऐसे में विद्यार्थी परेशान हैं। द्वितीय लेवल की आंसर की का इंतजार अभी बोर्ड ने पहले लेवल की ही आंसर की जारी की है। द्वितीय लेवल की आंसर की का इंतजार अभी लंबा होता जा रहा है। जबकि सबसे ज्यादा विद्यार्थी द्वितीय लेवल में थे। ऐसे दर्ज कराएं आपत्तियां रीट के समन्वयक ने बताया कि प्रथम लेवल की आंसर की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जो विद्यार्थी अपनी अपत्तियां दर्ज करवाना चाहते हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक रीट 2017 आंसर की ऑप्शन पर जाकर 22 मार्च को रात 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी। आपत्ति दर्ज कराते समय रीट का प्रवेश पत्र अथवा कोई मान्य पहचान पत्र संलग्न करना जरूरी होगा। साथ ही आपत्ति के समर्थन में मानद संदर्भ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इस रफ्तार से तो सत्र की शुरुआत से नहीं मिलेगी नौकरी यदि बोर्ड व शिक्षा विभाग की कार्य की रफ्तार यही रही तो नए शिक्षा सत्र से नए शिक्षकों को नौकरी मुश्किल ही मिल पाएगी। क्योंकि परीक्षा हुए एक माह से अधिक का समय हो गया, अब आंसर की तो जारी कर दी गई, लेकिन वह भी केवल प्रथम लेवल की जारी हुई है। दूसरे लेवल की आंसर की का अभी इंतजार है। आंसर की पर बोर्ड ने 22 मार्च को रात 12 बजे तक आपत्तियां मांगी है। इसके बाद इसी प्रकार दूसरे लेवल की आंसर की जारी कर उस पर आपत्तियां मांगी जाएगी। फिर संशोधित आंसर की के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। शिक्षा विभाग बोर्ड को लिखेगा। इसके बाद बोर्ड चयनितों की सूची भेजेगा। फिर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। आंकडों में रीट 2017 परीक्षा हुई 11 फरवरी लेवल प्रथम की आंसर की जारी 15 मार्च कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 9.79 लाख कुल पद 35 हजार Yashwant1155.blogspot.com *_🎗📓शिक्षा जगत समाचार📓🎗_*